बदलाव ….राज्य कर विभाग में वार्षिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग

1159

देहरादून। वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं आयुक्त राज्य कर सौजन्या द्वारा राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड में वार्षिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग की गयी। जिसके अन्तर्गत स्थानांतरण की परिधि में आने वाले सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से रिक्त पदों के सापेक्ष विकल्प को ऑनलाईन लॉक किया गया। काउंसलिंग के अन्तर्गत तृतीय श्रेणी कार्मिक संवर्ग में सचल दल के लिए, अनिवार्य सुगम से दुर्गम, चिकित्सीय एवं अनुरोध के आधार पर, अनिवार्य दुर्गम से सुगम एवं सचलदल से राज्य कर कार्यालय के लिए 54 पदों हेतु ऑनलाईन स्थानान्तरण काउंसलिंग की गयी। इसी प्रकार राज्य कर अधिकारी संवर्ग में सचलदल हेतु, अनिवार्य सुगम से दुर्गम, चिकित्सीय एवं अनुरोध के आधार पर, अनिवार्य दुर्गम से सुगम एवं सचलदल से राज्य कर कार्यालय हेतु 162 पदों हेतु काउंसलिंग जारी है। इसके पश्चात् सहायक आयुक्त के 30 पदों एवं उपायुक्त के 04 पदों हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग की जायेगी। काउंसलिंग के दौरान अपर आयुक्त कर मुहम्मद नासिर, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) पीयूष कुमार एवं संयुक्त आयुक्त अनिल सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारी और कर्मचारी संगठनों ने इस पारदर्शी पहल के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं आयुक्त राज्य कर का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।]]>