थैंक्स सीएम … कुमाऊं के लोकप्रिय लोकगायक स्व पप्पू कार्की के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री ने की

3083

रिपोर्ट … page3news.co.in देहरादून। थैंक्स सीएम …. कुमाऊं के लोकप्रिय लोकगायक स्व पप्पू कार्की के परिजनों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। यह राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा लोकगायक पप्पू कार्की का आकस्मिक निधन लोककला के लिये अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पप्पू कार्की ने कम उम्र में ही लोकगायन में अपनी अलग पहचान बना ली थी लेकिन काल के क्रूर हाथों ने उन्हें अल्पायु में ही हमसे छीन लिया। उन्होंने पप्पू कार्की के परिजनों को इस दुख की घडी में सांत्वना दी।]]>