उत्तराखंड में पहली बार एक दिन में 6054 नए मामले,108 की मौत

828
video

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 6054 मामले सामने आए हैं, जबकि 108 संक्रमितों की मौत हुई है। एक दिन में मौत का ये अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं, 3485 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 168616 हो गई है। हालांकि, इनमें से 117221 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2417 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 45383 सक्रिय हैं। इसके अलावा 3595 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

ऊर्जा निगम ने मुख्यमंत्री को सौंपा 76,491,752 रुपए का चेक

झबरेड़ा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने तीन दिन पहले ही सैंपल दिया था। इस दौरान वह देहरादून में उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मिले थे। साथ ही मंगलवार को एसडीएम के साथ उन्होंने मृतक छात्रा की मां को शासन से मिलने वाली सहायता का चेक भी सौंपा था। हालांकि उनके अन्य स्टाफ और स्वजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आयुष विभाग की आपातकालीन बैठक आयोजित

video

Leave a Reply