उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 5084 नए मामले, 81 की मौत

762
दिल्ली

देहरादून।  उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को 5084 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 1466 पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 33330 मामले सक्रिय हैं। प्रदेशभर में अब तक 147433 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 108916 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 2102 की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने की प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा

उत्तरकाशी में कोरोना के दो सौ नए मामले

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कोरोना वायरस संक्रमण के दो सौ नए मामले सामने आए हैं। मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित सभी नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिवों में हरिद्वार कुंभ से लौटे अधिकांश कर्मचारी शमिल हैं। वहीं, दो संक्रमितों की मौत हुई है।

पंचायत राज दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Leave a Reply