उत्तराखंड के विकास का खाका खींचा, त्रिवेंद्र की पीठ भी ठोंक गए मोदी

4519

केदारनाथ। बाबा केदार के आंगन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विकास के विजन पर बात रखी। हिमालयी राज्यों की विशिष्टता की सराहना करते हुए पीएम ने उत्तराखंड को वर्ष 2022 तक ऑर्गेनिक स्टेट बनने का संकल्प लेने को कहा। श्री केदारपुरी के पुनर्निर्माण से संबंधित पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बाबा के आंगन में पीएम ने मुख्यमंत्री के कामों की प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने छह माह के अल्प समय में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प भी लिया है।
प्रधानमंत्री ने श्री केदार मंदिर परिसर पहुंचने के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य, सरस्वती और मंदाकिनी नदियों के बाढ़ सुरक्षा और घाट निर्माण कार्य, तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय भवनों के निर्माण कार्य तथा आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ में प्रकृति और पर्यावरण के अनुकूल भव्य पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुनर्निर्माण कार्य एक निश्चित समय-सीमा में तीर्थ क्षेत्र की गरिमा के अनुकूल, पुरोहितों और पंडितों की व्यवस्था और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्य के लिए देश की राज्य सरकारों को भी अपना योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि औद्योगिक घराने सीएसआर के अंतर्गत पुनर्निर्माण कार्य में योगदान देंगे। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के सभी नियमों का पालन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि श्री केदारपुरी में आधुनिक पुनर्निर्माण किया जाएगा, परंतु तीर्थ क्षेत्र की आत्मा और हिमालय की आध्यात्मिकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी दुनिया होलिस्टिक हेल्थ केयर की ओर चल रही है। ऐसे में केमिकल फर्टिलाइजर को अस्वीकार कर ऑर्गेनिक उत्पादों की दुनिया में उत्तराखंड अग्रणी भूमिका निभा सकता है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की स्वच्छता अभियान की भी सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश में ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त करने वाला चौथा राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने तथा बन्द होने से पूर्व समाधि पूजा के समय लगभग 6 माह के भीतर दो बार दर्शन करने से विश्व में सुरक्षित व सुखमय केदारनाथ यात्रा का संदेश गया है। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष दीपावली का पर्व सीमा पर तैनात हमारे वीर सैनिकों के साथ मनाया। सैनिकों की वीरभूमि उत्तराखण्ड के लिए यह सम्मान की बात है।

‘प्रधानमंत्री सौभाग्य’ योजना से रोशन होंगे चार करोड़ परिवार

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लगभग चार करोड़ परिवार ऐसे हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। ऐसे लोगों के लिए ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य’ योजना लागू की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की उत्तराखंड सरकार ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य’ योजना को यहां शीघ्रता से पूरा करने का बीड़ा उठाएगी। उन्होंने कहा कि सभी हिमालयन राज्यों, सभी राज्यों के बीच विकास की दौड़ की एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों यह कार्य कर रहे हैं कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आए।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी श्री केदारपुरी

बाबा केदार के जय-जयकारो के बीच प्रधानमंत्री ने गढ़वाली भाषा में अपना भाषण शुरू करते हुए बाबा केदारनाथ से देश, दुनिया व राज्य के लोगो के लिए खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री ने भव्य व आधुनिक केदारपुरी पुनर्निर्माण व विकास के लिए पांच प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया। इनके अंतर्गत मंदिर परिसर की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन कार्य में आरसीसी तथा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। पुरोहितों के लिए थ्री इन वन आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पुरोहितों की रहने की व्यवस्था के अतिरिक्त निचली मंजिल पर श्रद्धालुओं व यात्रियों तथा ऊपरी मंजिल पर उनके यजमानों व मेहमानों की व्यवस्था की जाएगी। आवासीय परिसरों में चौबीस घंटे बिजली, पानी व स्वच्छता सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। मंदिर परिसर में पोस्ट ऑफिस, टेलीफोन सुविधाओं तथा कम्युनिकेशन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। मन्दाकिनी और सरस्वती नदियों पर रिटेनिंग वॉल व घाटों का निर्माण किया जाएगा। आदि शंकराचार्य के समाधिस्थल का पुनर्निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के अन्य राज्य सरकारों, सीएसआर के माध्यम से व्यापार जगत के उद्यमियों को निर्माण कार्य में सहयोग का निमंत्रण दिया।

मोदी ने गर्भगृह में विधि-विधान से भगवान का किया रूद्राभिषेक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सुबह 10 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। राज्यपाल डा.कृष्ण कान्त पाल तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रधानमंत्री मोदी के साथ केदारनाथ मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान व मंत्रोचारण के साथ भगवान केदार का रूद्राभिषेक किया तथा मंदिर की परिक्रमा की। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर परिसर में लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय व्यतीत किया। प्रधानमंत्री के समक्ष उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किया केदारपुरी के पुनर्निर्माण पर एक 3डी प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। प्रधानमंत्री को राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अंगवस्त्र तथा श्री केदारनाथ मंदिर की अनुकृति भेंट की।

ये गणमान्य रहे मौजूद

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत, मुख्य सचिव एस.रामस्वामी, डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पीएम का स्वागत

जॉलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर राज्यपाल डॉ. कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, विधायक हरबंश कपूर, गणेश जोशी, तीरथ सिंह रावत, मुख्य सचिव एस.रामस्वामी एवं डीजीपी अनिल रतूड़ी, सुनील उनियाल गामा, भाजपा के देहरादून महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply