यूपी में आज और कल तबाही मचा सकता है फानी तूफान, विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

1360
यूपी में आज और कल तबाही मचा सकता है फानी तूफान, विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

लखनऊ: पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में फानी तूफान का खतरा बन हुआ है। जिसके चलते प्रशासन ने कई हिस्सों में हार्ट अलर्ट जारी कर रखा है। तो वही इस तूफान का कहर अब यूपी तक पहुंच गया है जिसके चलते मौसम विभाग ने दो से तीन मई के लिए फानी तूफान का हाई अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कानपुर के एसएसपी ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है भाजपा व कांग्रेस: मायावती

तूफान आने पर जान-माल की नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। इसके साथ ही लोगों से यह अपली भी की गई है कि वो सुरक्षित स्थान पर ही रहें। वही मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में मौैसम में तब्दीली हो सकती है। किसानाें और भंडार गृहों को मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है नमी व तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाज और खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था कर लें।