गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है, इस पद पर बैठने के योग्य हैं नेताजी: अखिलेश यादव

1220
गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है, इस पद पर बैठने के योग्य हैं नेताजी: अखिलेश यादव

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिहं यादव ने भाजपा को तगड़ा सबक सिखाने के लिए पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद की रेस में उतारा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है, इस रेस में मुलायम सिंह यादव से बेहतर नेता कोई और हो नहीं सकता है। साथ ही उन्होने यह कहा कि अच्छा रहेगा की मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाया जाए। उनका राजनीति जगत से बहुत पुराना नाता है राजनीती जगत का तुजर्बा में भी उनको अच्छा है और इस पद पर बैठने के वो योग्य भी हैं।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, चारधामों की चोटियों में हुई बर्फबारी, यात्रा की तैयारियों पर लगी रोक

अखिलेश ने इन बातों को खारिज किया कि कांग्रेस ने जानबूझ कर कमजोर प्रत्याशी खड़े किए। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करती है। कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस को पसंद नहीं करते हैं।अखिलेश ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है जो कांग्रेस है वही भाजपा है और जो भाजपा है वही कांग्रेस है। कांग्रेस ने ही सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करना भाजपा को सिखाया है।