भाजपा प्रत्याशी को प्रियंका की धमकी, चुनाव बाद न रहेगा एमएलसी पद और न ही रहेगा जिला पंचायत

1230
भाजपा प्रत्याशी को प्रियंका की धमकी, चुनाव बाद न रहेगा एमएलसी पद और न ही रहेगा जिला पंचायत

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी प्रचार के लिए रायबरेली में सपेरों के गांव पहुंची। इस दौरान उन्होने वहां पर सांपो को हाथ मे उठाकर खेला। गाँव वालों से जानी समस्या से हुई रूबरू और बेला भेला में जन सभा मे पहुँची। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने जनता से वोट की अपील की। जन सभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को धमकी देते हुए कहा कि चुनाव बाद ना जिला पंचायत रहेगी न ही ये एमएलसी रह पाएंगे।उन्होने आगे कहा कि 12हजार किसानों ने आत्महत्या की देश की सरकार ने कोई मदद नही की, लेकिन आपसे हर महीने किसान बीमा लेते रहे।

यह भी पढ़ें: चुनावी प्रचार के लिए आज अमेठी पहुंची सोनिया गांधी, राहुल गांधी के लिए मांगे वोट

आपके बीमा से 10 हजार करोड़ से बीमा कंपनी के पास जा रहे है। उन्होंने कहा कि दो दिन से मैं अमेठी में थी आज मेरी पहली मीटिंग है। यही से मैं शुरुआत करती हूँ। 15 सालों से मेरी मां यहाँ से सांसद हैं। उन्होंने विकास किया जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया लेकिन 50 लाख रोजगार कम हुए। इसी सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर किया गया। रोजगार सेवकों का मानदेय नही बढ़ाया गया। अपने नोटबन्दी की लोग शहर से गाँव मे आये लेकिन रोजगार नही दिए।

यह भी पढ़ें: यूपी में आज और कल तबाही मचा सकता है फानी तूफान, विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

हमारी सरकार आने पर 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 12वी तक मुफ्त पढ़ाई, सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के लिए काम किया है। सत्ता अपने पास नही रखती कांग्रेस। उन्हीने कहा कि ऊँचाहार सलोन रेलवे लाइन का काम रोका गया, रेलवे फ्लाईओवर का काम रोका, स्पाइस पार्क काम रोक, मोटर ड्राइविंग स्कूल की बिल्डिंग नही बनी।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सुनवाई नही होती। मैं वाराणसी गई, प्रधानमंत्री किसी गाँव मे नही गए। किसी से नही पूँछ कैसे आप आगे बढ़ रहे हो। बीमारी के दौरान सोनिया जी बोले कि प्रियंका देखो वहाँ कोई जा रहा है, वो ऐसी नेता है। 6 तारीख को अपनी जागरूकता देश को दिखाएं।