यहां पांच साल में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

1508
यहां पांच साल में पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान समाप्त हो गए हैं वही अगले तीन चरणों में मतदान होने अभी भी बाकी है। ऐसे में पीएम मोदी जनता को लुभाने के लिए प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। वही इसी के साथ पीएम मोदी पांच साल बाद पहली बार रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सतासी इंटर कॉलेज के मैदान में बांसगांव, देवरिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे। पीएमओ से शुक्रवार को रुद्रपुर में मोदी की सभा के लिए हरी झंडी मिल गई।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, 3.1 मापी गई तीव्रता

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वही बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने सभा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में जनसभा का कार्यक्रम तय हो चुका है। वह दुग्धेश्वरनाथ की धरती से तीन संसदीय क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे।