राहुल के गढ़ में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे अमित शाह, जनता का मिला जबरदस्त समर्थन

3164
राहुल के गढ़ में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे अमित शाह, जनता का मिला जबरदस्त समर्थन

अमेठी: लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान समाप्त हो गए है वही अगले पांचेव चरण यानि की 6 मई को चुनाव होने है। जिसके चलते आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी प्रचार के लिए राहुल गांधी के गढ अमेठी पहुंचे। यहां पहुंचकर अमित शाह रोड शो कर रहे हैं। कांग्रेसी गढ़ में अमित शाह को जबरदस्त समर्थन मिला है। रोड शो में अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, ग्राम प्रधान सहित दो की मौके पर मौत

बता दें कि अमेठी में अगले पांचवें चरण यानि की 6 मई को मतदान होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टी के प्रत्याशी प्रचार प्रसार में पूरी तरह से जुटे हैं। गौर हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन बार सांसद रह चुके हैं। रोड शो रामलीला मैदान से शुरू हुआ और गांधी चौक, सगरा तिराहा होते देवी पाटन के लिए रवाना हुआ। इस दौरान भाजपा के नेता व समर्थक मौजूद रहे।