यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है : संजय किशोर

महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ मुखर हुई कांग्रेस

1184

अपने पूर्व निर्धारित एवं घोषित कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज महंगाई ,पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में 11:30 बजे प्रातः डाकपत्थर चौक से नई कालोनी  तक साइकल मार्च कर आवाज उठाई ।

सरकार ने कोई राहत न देकर लोगों को ठगने का काम किया है

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। किसी भी प्रवासी को इस कोरोना  में कोई राहत नहीं दी गई ।  स्थानीय मजदूरों, ट्रांसपोर्ट व उत्तराखंड वासियों को इस सरकार ने कोई राहत न देकर लोगों को ठगने का काम किया है ।

इसके अतिरिक्त सरकार आए दिन महंगाई बढ़ा रही है और डीजल पेट्रोल के दाम आज चरम सीमा पर है ।उन्होंने कहा कांग्रेस कमेटी आमजन  को जगाने का काम करती रहेगी , व इस नाकाम सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।

अभियान सरकार के विरुद्ध निरंतर जारी रहेगा

उन्होंने कहा विकास नगर विधानसभा में यह जन जागरूकता अभियान सरकार के विरुद्ध निरंतर जारी रहेगा इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल ,शहर कांग्रेस विकास नगर के अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, सभासद गिरीश सप्पल, हरीश ग्रोवर, सलीम हरशूल  शर्मा ,समीर अंसारी, निरंकार शर्मा ,कांता देवी, महिपाल सिंह, विजय पाल सिंह, राधेश्याम, बलबीर चौहान, शिवचरण राणा, अब्दुल्ला ,अभिषेक , संदीप भटनागर ,आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply