कराटे खिलाड़ियों को मिली यलो बेल्ट, खुशी

824

अल्मोड़ा:- नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने येलो बेल्ट प्राप्त की है। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि यलो बेल्ट के लिए आयोजित किए गए सबजूनियर ग्रुप में कनिका पांडे प्रथम व दीप्ती चौबे को दूसरा स्थान मिला है। जूनियर ग्रुप में नवमी मेर प्रथम व ईश्वर सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप में दक्षता राजपूत को पहला व कृतिका पांडे को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। एशियन कोच व रैफरी सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, जिलाधिकारी वंदना सिंह, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, अंजलि तिवारी, अभय जलाल, योगेश मेहता, नितीश कुमार, कराटे कोच यशपाल भट्ट ने छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है।

 

Leave a Reply