शानदार … हजार रूपये की दर से फ्रीजवाल नस्ल की गाय देंगे किसान को

1681

रिपोर्ट … page3news.co.in देहरादून। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालकों को फ्रीजवाल नस्ल की 10 हजार गाय देगी। योजना के तहत एक गाय हजार रूपये की दर से  दी जाएगी। प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में कृषकों के आय दोगुनी करने एवं कृषकों को अतिरिक्त रोजगार से जोड़ने हेतु बैठक ली। बैठक में कहा गया कि एक हजार रूपये के अन्तर्गत भी कृषक गाय को खरीद सकते हैं। बैठक में बताया गया कि भारत मिलिट्री डेरी फार्म बन्द हो रहे हैं। इस योजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य में दुग्ध सहकारी समितियों को फ्रीजवाल नस्ल की 10 हजार गाय प्राप्त होंगे। उक्त गाय का 5-5 पशु समूह बनाकर लाभार्थी पशुपालक को प्रति पशु एक हजार रूपये की दर से गाय प्राप्त होगी। दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्यों के माध्यम से पशु की आपूर्ति की जायेगी। पशु से सम्बन्धित बीमा पशुधन 50 प्रतिशत सब्सिडी युक्त बीमा के अन्तर्गत लाया जायेगा एवं ट्रासपोर्टेशन लागत कृषक को वहन करना पड़ेगा। इस सम्बन्ध मंे निर्देश दिया गया कि निकटतम समितियों के माध्यम से पशु की आपूर्ति की जायेगी। यह सभी पशु उच्च स्तरीय नस्ल के हैं। पशु औसत रूप से अधिक दूध देने वाले हैं। बैठक में अध्यक्ष सहकारी समिति दानसिंह रावत, संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा, उप निदेशक संजय उपाध्याय, सहायक निदेशक डेरी अनुराग मिश्र मौजूद थे।]]>