वित्त मंत्री ने जाना आपदा प्रभावितों का हाल

6088
विज्ञापन

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। पिछले दिनों कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ जनपद के धारचूला और मुनस्यारी विकास खंड में हुई अतिवृष्टि का आंकलन करने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने हवाई निरीक्षण किया। पंत ने शासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि धारचूला तथा मुनस्यारी विकास खण्ड में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि का आंकलन कर अनुमन्य सुविधा तत्काल अवमुक्त की जाय।
आपदा क्षेत्र धारचूला, मुनस्यारी में हेलीकाप्टर से स्थिति का जायजा लेने के बाद पन्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त रास्ते, पुल, पुलिया, मोटर मार्ग, पेयजल व विद्युत योजनाओं के पुननिर्माण का कार्य तत्काल शुरू करंे। संपर्क से कटे हुए गांवों तक खाघ सामग्री व दवाओं का प्रबंध किया जाये। दारमा, व्यास, चौदांस घाटी में तथा मुनस्यारी में फंसे हुए स्थानीय नागरिक, तीर्थ यात्री, पर्यटक को तत्काल निकाला जाए। पंत ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा एक हेलीकॉप्टर आज से स्थानीय प्रशासन के निवर्तन में रखा जा रहा है। जिसके द्वारा फंसे यात्री, बीमार अन्य को निकाला जाये। राहत पूर्ण होने के पश्चात न्यूनतम किराये में हेली सेवा मार्ग प्रारम्भ होने तक दी जायेगी। राहत पूर्ण होने के पश्चात न्यूनतम किराये में हेली सेवा मार्ग प्रारम्भ होने तक दी जायेगी। पंत के साथ विधायक खजान दास भी मौजूद थे।