‘चौकीदार चोर है’ से लेकर राफेल डील तक, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर घेरा

1409
'चौकीदार चोर है' से लेकर राफेल डील तक, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर घेरा

दिल्ली: देश में चुनाव का दौर चल रहा है ऐसे में पक्ष तथा विपक्ष का एक दूसरे पर तीखा प्रहार करने का दौर भी जारी है। वही चुनाव के इसी माहौल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की हार पक्की है और इसका असर उनके चहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया इसके साथ ही देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया है। वही राहुल ने दावा देते हुए कहा कि- अगर इस बार कांग्रेस सरकर बनी तो मैं 22 लाख युवाओं को एक साल के भीतर रोजगार की गारंटी देता हूं। वही उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी पर हिंदुस्तान की सेना ने राजनीतिकरण का आरोप लगाया। कहा कि सेना हिंदुस्तान की है, न कि किसी व्यक्ति विशेष की।

यह भी पढ़ें: यहां पांच साल में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

वही राहुल गांधी ने न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे ही लोगों के पास पैसा आएगा, वह खरीददारी करेंगे। इससे अर्थव्यवस्था सुधरेगी। वही उन्होंने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी पर तीखी प्रहार किया है, राहुल ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी पर 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि राफेल डील का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और मैने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर टिप्पणी की, जिसके कारण मैने माफी मांगी। कांग्रेस पार्टी का यही नारा है चौकीदार चौर है।