मुद्रा योजना से चमकाएं अपना उद्यम

1629

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वरोजगार की तरफ तेजी से कदम बढाएं। उन्होंने कहा कि मुद्रा ऋण योजना इसमें उनकी मदद करेगी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित ‘मुद्रा प्रोत्साहन अभियान‘ के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
आई.आर.डी.टी. सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोत्साहन अभियान नौजवान उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन अभियान है। अभियान से लोगों में यह भरोसा जगाना है कि वह स्वरोजगार से अपने साथ-साथ अन्य लोगों का भी आर्थिक विकास कर सकते हैं। उन्होंने बैंकों से अपील की कि वह बिना किसी संकोच के पूर्ण मनोयोग के साथ इस महत्वपूर्ण योजना को आगे बढ़ाएं। मुद्रा ऋण लेकर लोगों ने स्वयं के साथ-साथ और भी कई लोगों को रोजगार दिया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वे कैशलेस सोसाइटी को बढ़ावा दें। उन्होंने कई लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी दिए। इनमें से कई लाभार्थियों ने रेडीमेड गारमेंट्स, डिजाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर, जूतों की दुकान, मोटर पार्ट्स की दुकान आदि जैसे छोटे-छोटे उद्यमों के लिए ऋण लिया है।
प्रमुख सचिव वित्त राधा रतूड़ी ने कहा कि मुद्रा योजना अर्थात माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट और रिफिनांसिंग एजेंसी योजना का उद्देश्य नये साहसी और मौजूदा व्यवसायी वर्ग को 10 लाख तक के ऋण बिना गारंटी के प्रदान करना है, जिसके अंतर्गत छोटे कारोबारियों, दुकानदारों, लघु एवं कुटीर उद्योगों, सब्जी विक्रेताओं, ट्रांसपोर्टरों, रेहड़ी वाले, हेयर कटिंग सैलून, ब्यूटी पार्लर, मोटरसाइकिल बाइक रिपेयर करने वाले, रेस्तरां इत्यादि का कार्य करने वाले ऋण प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा आवेदक की कुशलता, उद्योग का प्रकार एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऋण प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि ‘मुद्रा प्रोत्साहन अभियान‘ के अंतर्गत पूरे देश में 50 स्थानों पर कैंप मोड में जन साधारण एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत समूचे उत्तराखंड राज्य में बैंकों द्वारा मुद्रा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को शामिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज के इस कैम्प में विभिन्न बैंकों द्वारा 88 लाभार्थियों को 4.08 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।
इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, संयुक्त सचिव वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार सुचिन्द्र मिश्रा, सचिव वित्त अमित सिंह नेगी, महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक सुब्रत दास, नाबार्ड देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक डी.एन. मगर, महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अजीत सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply