पीएम मोदी ने किया एलान,2025 तक 25 से ज्यादा शहरों में मेट्रो सेवा

946

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा है कि 2025 तक देश के 25 से ज्यादा शहरों तक मेट्रो सेवा पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 18 शहरों के लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं और अगले पांच सालों में 25 से ज्यादा शहरों को मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकेगा।

ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस हेतु 01 करोड़ की स्वीकृति

18 शहरों में मेट्रो रेल सेवा

पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘देश में पहली मेट्रो अटल जी के प्रयासों से शुरू हुई थी। जब हमारी सरकार 2014 में बनी थी, तब केवल पांच शहरों में मेट्रो सेवाएं थीं और आज 18 शहरों में मेट्रो रेल सेवा है। 2025 तक, हम इस सेवा को 25 से अधिक शहरों तक ले जाएंगे।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेट्रो सेवाओं के विस्तार के लिए मेक इन इंडिया बहुत महत्वपूर्ण है। यह लागत को कम करता है, विदेशी मुद्रा बचाता है और लोगों को अधिक रोजगार प्रदान करता है।’ पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भारत की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन का उद्घाटन किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड लॉन्च किया।

ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के कारण एडमिट रहे रजनीकांत

Leave a Reply