उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन

1045
देहरादून : 8 दिसंबर को भारत बंद को भी दिया समर्थन। पुरोला में सोमबार को देश मे चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पुरोला किसान संगठन इकाई ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर आंदोलन को समर्थन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान भाजपा सरकार देश के किसानों के साथ अध्यादेश के नाम पर छलावा कर रही है किसानों की मेहनत को बड़े बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेचने का यह प्रपंच किसान हित में नही है।
किसान संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार डबराल ने कहा कि देश के किसानों की उपेक्षा करना सरकार के हित में नही है किसानों की सभी मांगे जायज हैं जिस पर सरकार केवल राजनीति कर रही है पहाड़ों के किसान भी हर तरह से इस आंदोलन का समर्थन करते हैं तथा 8 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान संगठन के भारत बंद के ऐलान का स्वागत करते हैं। ज्ञापन पर लोकेंद्र रावत,अमित नौडियाल,खजान सिंह,विकास हिमानी,कुंदन सिंह,दुग्गल किशोर सरियाल,भद्री प्रसाद,उपेंद्र सिंह,सुनील सिंगला आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply