केंद्र की मदद से उप्र बनेगा देश का सर्वोत्तम प्रदेश: मुख्यमंत्री

1242

तालाब निर्माण और जीर्णोद्धार प्रदेश में 20 हजार तालाबों के निर्माण और जीर्णोद्धार का लक्ष्य है। आधे से अधिक पर काम भी शुरू हो गया है। प्रदेश में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य तय कर दिया गया है। इनके पूरा होने पर 19.29 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त रकबे की सिंचाई हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा की बेहतरी, सभी मंडलों को हवाई सेवा से जोडने और इन योजनाओं की अब तक की प्रगति का जिक्र किया। औद्योगिक विकास और ऊर्जा के क्षेत्र में उठाए गये कदमों, प्रस्तावित पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, एक जिला एक उत्पाद योजना, मेट्रो रेल परियोजनाओं, ई-आफिस और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी दी। योगी ने बुंदेलखंड में डिफेंस मैन्युफैक्चङ्क्षरग कॉरिडोर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। साथ ही अगले साल इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ के लिए सबको आमंत्रित भी किया।]]>

Leave a Reply