Vaccination In Uttarakhand: 87 फीसद को लग चुकी है वैक्‍सीन की प्रथम खुराक

580

देहरादून। Vaccination In Uttarakhand: उत्तराखंड में टीकाकरण की रफ्तार अब तय समय में लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद जगा रही है। राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। पांच सितंबर तक की बात करें तो प्रदेश में 87.3 फीसद व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है। हालांकि, द्वितीय खुराक लगवाने वालों की संख्या तुलनात्मक रूप से काफी कम है।

Health Dialogue – 2021: का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

अब तक सिर्फ 28 फीसद व्यक्तियों को ही द्वितीय खुराक लग पाई है। इसकी एक वजह यह भी है कि कोविशील्ड लगवाने वालों को द्वितीय खुराक के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में अब तक जो टीकाकरण हुआ है, उसमें 93 फीसद खुराक कोविशील्ड की लगाई गई हैं।

बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में सौ फीसद व्यक्तियों को प्रथम खुराक लग चुकी है

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में सौ फीसद व्यक्तियों को प्रथम खुराक लग चुकी है। वहीं देहरादून, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में यह आंकड़ा 90 फीसद से ऊपर है। टीकाकरण की रफ्तार सबसे धीमी ऊधमसिंह नगर में है। यहां 79.8 फीसद व्यक्तियों को ही प्रथम खुराक लग पाई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में वैक्सीन की अब पर्याप्त उपलब्धता है। 12 लाख से अधिक खुराक अभी उपलब्ध हैं। जिन व्यक्तियों को प्रथम खुराक लगी है, उनमें अधिकांश नवंबर तक अपनी 84 दिन की अवधि पूरी कर लेंगे। ऐसे में दिसंबर अंत तक हर हाल में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

Vaccination In Uttarakhand: जिलावार वैक्सीन की उपलब्धता

जिला, खुराक
अल्मोड़ा, 52280
बागेश्वर, 14300
चमोली, 24910
चंपावत, 13390
देहरादून, 359180
हरिद्वार, 388760
नैनीताल, 57450
पौड़ी, 54450
पिथौरागढ़, 49410
रुद्रप्रयाग, 12060
टिहरी, 59220
ऊधमसिंह नगर, 137250
उत्तरकाशी, 14770

बीमा सप्ताह के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने बीमा सप्ताह के तहत नेहरू कालोनी स्थित सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पुनीत कुमार सिंघल ने सब्जी मंडी को कूड़ेदान भेंट किए। वहीं महापौर सुनील उनियाल गामा और एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को एन-95 मास्क भेंट किए। इस दौरान प्रबंधक वीके थपलियाल, केके शर्मा, जय कुमार, वीपी बलूनी मौजूद रहे।

Dehradun Municipal Corporation Office: का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply