Shiva mahapuran Katha :5 से 12 अगस्त तक कथा का आयोजन

373

चम्पावत: Shiva mahapuran Katha लोहाघाट क्षेत्र के पंचेश्वर धाम में पांच से 12 अगस्त तक शिवपुराण कथा (Shiva mahapuran Katha) ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पंचेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष शमशेर चन्द राजा, उद्योगपति प्रकाश चन्द राजन, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द व चन्द्रशेखर जोशी के नेतृव में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। कथा का वाचन गिरिशानंद शास्त्री द्वारा किया जाएगा।

Corruption free uttarakhand: कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग

आयोजन की तैयारियों में मदन कलौनी, युगल धौनी, आशा चंद, चंद्रा देवी, महेश सुतेड़ी, कैलाश भट्ट, उमेद सिंह, राज चंद राजा, कैलाश बिष्ट, होशियार चंद आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Maharashtra Politics: शिवसेना किसकी? SC में नहीं हो पाया साफ

Leave a Reply