Rudraprayag Heavy Rain : रूद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण 21 सड़कें अवरुद्ध

369

Rudraprayag Heavy Rain : रुद्रप्रयाग जनपद में हुई भारी बारिश के कारण अभी 09 सड़क मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ तथा 03 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग की सड़कें अवरुद्ध है।

Instagram reels : पालतू कुत्ते को बियर पिलाकर फंस गई युवती, मुकदमा दर्ज

बंद सड़क मार्गों को आम जनमानस की आवाजाही शुरू करने के लिए संबंधित सड़क निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मार्ग के 10 सितंबर, 2023 तक खुलने की संभावना

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग भारी बारिश (Rudraprayag Heavy Rain ) के कारण अवरुद्ध हैं उनमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी 01 में मलवा बोल्डर एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद हो गया है। मार्ग के 10 सितंबर, 2023 तक खुलने की संभावना है। विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद है। मार्ग के 10 सितंबर, 2023 तक खुलने की संभावना है। गैठाणा-सिरवाड़ी मोटर मार्ग के किमी 04 में मलवा आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने अवगत कराया है कि रैंतोली-जसोली-नगरासू मोटर मार्ग किमी 09 पर पूर्णरूप से वासआउट हो गया है जिसका प्राक्कलन धनराशि रु. 46.63 लाख का गठित कर स्वीकृति हेतु शासन स्तर को प्रेषित किया गया है। वर्तमान में मोटर मार्ग पर दूसरे सिरे से यातायात किया जा रहा है। जाबरी-जयकंडी मोटर मार्ग के किमी 12 पर एचपी बैंड वासआउट हो गया है। वर्तमान में मोटर मार्ग पर दूसरे सिरे से यातायात किया जा रहा है। नगरासू-डांडाखाल मोटर मार्ग के किमी 14 पर मोला उरोली खरकोटा मोटर मार्ग में वर्तमान में प्रारंभिक विन्दु पर मार्ग पूर्णः वासआउट हो गया है। उक्त स्थान पर वाहनों की आवाजाही किया जाना संभव नहीं है। मार्ग के अंतिम सिरे से समस्त वसावटों को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त बंद मार्गों को यातायात हेतु सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।

Aditya L-1 : आदित्य एल-1 ने अंतरिक्ष से ली चांद और पृथ्वी की शानदार तस्वीरें

Leave a Reply