Jan sujhaav rath : रवाना, प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया अबकी बार 60 पार का नारा

577

देहरादून। Jan sujhaav rath :  भाजपा ने गढ़वाल मंडल में जन सुझाव रथ (एलईडी प्रचार वाहन) रवाना किए। घंटाघर स्थित पटेल पार्क देहरादून से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी से आह्वान किया कि वे जन सुझाव रथों को अपनी-अपनी विधानसभा में ले जाकर प्रचार का कार्य भी सुनिश्चित करें। कहा कि विश्वास के साथ भाजपा का परचम 2022 में अबकी बार 60 पार के नारे को भी सशक्त होगा।

Rural Business Incubator : का मुख्यमंत्री धामी ने किया उद्घाटन

जन सुझाव रथ (Jan sujhaav rath ) रवाना किए। घंटाघर स्थित पटेल पार्क देहरादून सेकौशिक ने वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी जिला प्रभारी विधानसभा प्रभारी से आह्वान किया कि वे जन सुझाव रथों को अपनी-अपनी विधानसभा में ले जाकर प्रचार का कार्य भी सुनिश्चित करें।

Hans Foundation : द्वारा प्रदान किये गये वाहनों का CM धामी ने किया फ्लैग ऑफ

Leave a Reply