Funded UKPFMS Project: के मिड टर्म रिव्यू की बैठक

371

देहरादून: Funded UKPFMS Project   मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित यूकेपीएफएमएस परियोजना (Funded UKPFMS Project) के मिड टर्म रिव्यू की बैठक आयोजित की गई।

PM Modi HP Visit: हिमाचल में चुनावी हुंकार भर गए मोदी, पढ़ें 10 बड़ी बातें

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से यह अपेक्षा की कि वे वित्त विभाग द्वारा प्रोक्योरमेंट अधिप्राप्ति शिकायत क्रियाविधि पोर्टल (E-Procurement Grievance Registration Mechanism Portal) में तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 1 करोड़ रुपए से अधिक की सभी ई – निविदाओं को अनिवार्य रूप से उक्त पोर्टल (http://pgrm.uk.gov.in) प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए एवं प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री दिलीप जावलकर एवं आयुक्त राज्यकर श्री अहमद इकबाल भी उपस्थित थे।

CM dhami visit ISBT: मुख्यमंत्री धामी ने आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण

 

Leave a Reply