Corona in uttarakhand : 24 घंटे में मिले 630 संक्रमित, तीन मरीजों की हुई मौत

701
Corona in uttarakhand :

Corona in uttarakhand :  उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। जिसमें देहरादून जिले में 268 संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 347098 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Green energy corridor : के दूसरे चरण को मिली मंजूरी

हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, बागेश्वर में एक, अल्मोड़ा में 18, चमोली में पांच, टिहरी में चार, चंपावत में आठ, पिथौरागढ़ में चार और उत्तरकाशी जिले में 11 जिले में एक संक्रमित मिले हैं। जबकि 128 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत घट कर 95.58 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 3.74 प्रतिशत पहुंच गई है।

Corona in uttarakhand : कोरोना की चपेट में आने लगे हेल्थ केयर वर्कर

उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अब हेल्थ केयर वर्कर भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दो डॉक्टर सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं नैनीताल में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी के मुताबिक नैनीताल में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन दिन पहले इनकी जांच हुई थी। सभी को होम आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर उनकी जांच कराई जा रही है।

देहरादून में डॉक्टर, दून अस्पताल के चार लैब तकनीशियन पॉजिटिव

देहरादून जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल (कोरोनेशन) के एक ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर) और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चार लैब तकनीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप है।

जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी और दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि चिकित्सक व लैब तकनीशियनों के संपर्क में आए अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। सभी की हालत सामान्य है। बहुत हल्के लक्षण उन्हें हैं।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोताही न बरतें

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाई जाए। अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संक्रमितों की जल्द पहचान करना जरूरी है। यह तभी संभव है, जब सैंपलिंग बढ़ाई जाए और उनकी शीघ्र जांच की जाए। जो व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग कर यात्रा का पूरा विवरण दर्ज किया जाए।

विभिन्न चेकपोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सघन जांच की जाए। उनकी सैंपलिंग दर भी बढ़ाई जाए। निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रों में शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन कराएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में लाई जाए। निर्देश दिए कि अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट की जांच कर लें। ताकि समय रहते व्यवस्था पुख्ता की जा सके। इसके अलावा उन्होंने अस्पतालों में कोविड जांच के लिए अलग काउंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। ताकि आरटी-पीसीआर व रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जा सके।

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जनरल सर्जरी रोकी

कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जनरल सर्जरी रोक दी गई है। अधिकारियों द्वारा फ्लू, खांसी, जुकाम और कोरोना से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीजों को ठोस निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के एक मरीज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बने अस्थाई अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।

अभी तक जो बात सामने आ रही थी कि कोरोना के नए वैरिएंट में मरीजों को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है, लेकिन अब लगातार अस्पताल में मरीजों का आना और भर्ती होना शुरू हो गया है, यह बड़ी चिंताजनक बात है। कोरोना या उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। सबसे अपील की जाती है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें।

Corona in uttarakhand : पौड़ी जिले में 72 लोग संक्रमित, 62 पर्यटक

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के पौड़ी जिले में 72 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 62 पर्यटक शामिल हैं। जिले में वर्तमान समय में 194 एक्टिव मामले हैं, जबकि एक मरीज स्वस्थ हो गया है।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जनपद पौड़ी में एक दिन में सबसे ज्यादा 72 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 62 पर्यटक हैं, जो हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य महकमे को संक्रमित पर्यटकों की सूचना भेज दी है।

इसके अलावा नौ संक्रमित पौड़ी जिले के हैं और बाकी उत्तराखंड के अन्य हिस्सों से आए हैं। जनपद में 4 लाख 8 हजार 650 कोरोना सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि संक्रमित पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

हरिद्वार में अपर जिला अधिकारी कोरोना संक्रमित

हरिद्वार में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल समेत 119 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अपर जिलाधिकारी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। करीब सात माह बाद हरिद्वार में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। बुधवार को हरिद्वार में 32 कोरोना के मरीज मिले थे।

Chief Secretary : ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड की समीक्षा की

Leave a Reply