CDS Bipin Rawat : के लिए सीएम धामी ने किया ट्वीट

690

देहरादून। CDS Bipin Rawat :  तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस हादसे में वह सुरक्षित हों इसके लिए उत्‍तराखंड वासी प्रार्थना कर रहे हें। आज सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा हम सभी उत्तराखण्डवासी भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करते हैं कि हम सबके गौरव, हम सबके अभिभावक देश के पहले व वर्तमान सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य लोग, जो भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए हैं, सभी सकुशल हों।

Defense Minister reached Parliament : सेना के हेलीकाप्‍टर क्रैश की जानकारी देंगे

बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड के सैणा गांव के रहने वाले हैं। वह मई 2018 में अपने गांव आए थे। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से बातचीत की थी। इस दौरान उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत साथ थी।

हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु राज्‍य के नीलगिरि जिले में हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त

बता दें कि आज बुधवार को सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु राज्‍य के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इस हेलीकाप्‍टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। साथ ही सीडीएस रावत की पत्नी भी सवार थी। दुर्घटना के बाद घायल लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया है। हेलीकॉप्टर किस वजह से दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।

Uttrakhand khel mahaakumbh : शुरू, सीएम धामी और खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया उद्घाटन

Leave a Reply