Apani sarakaar portal : पर स्थायी निवास से लेकर बनेंगे सभी तरह के प्रमाण पत्र

21546

देहरादून। Apani sarakaar portal : अपणि सरकार पोर्टल सरकार को जनता के द्वार तक ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी तरह के प्रमुख प्रमाण पत्र, पेंशन आदि के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके साथ ही नागरिक एक क्लिक में यह भी जान पाएंगे कि उनका आवेदन कहां तक पहुंचा है।

CM dhami Lucknow visit : धामी और योगी के बीच आठ विभागों की परिसंपत्तियों पर होगी चर्चा

सेवा का लाभ लेने के लिए गूगल पर जाकर https://eservices.uk.gov.in/ टाइप करे

आइटीडीए निदेशक डा. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए गूगल पर जाकर https://eservices.uk.gov.in/ टाइप करना है। इसके बाद अपणि सरकार का पोर्टल(Apani sarakaar portal) खुल जाएगा। इसमें अपनी सेवा का चुनाव कर उस पर आगे बढ़ा जा सकता है। इस पोर्टल से आवेदन करने पर नागरिक यह भी देख सकते हैं कि उनका आवेदन किस पटल या किस कार्मिक के पास लंबित है। इससे न सिर्फ व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा सकेगा, बल्कि कार्मिकों की जिम्मेदारी भी तय की जा सकेगी।

पहले करना होगा पंजीकरण

अपणि सरकार पोर्टल पर पहले नागरिकों को खुद को रजिस्टर (पंजीकृत) करना होगा। मोबाइल नंबर/ईमेल के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है। कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आवेदन करने वालों को पंजीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चरित्र प्रमाण पत्र का स्वत: सत्यापन

विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन की जरूरत पड़ती है। इसमें लंबा समय लग जाता है और सेवा पाने के बाद फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल करने के मामले पकड़ में आते रहते हैं। अपणि सरकार के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र की आसानी से जांच की जा सकती है।

अपणि सरकार पोर्टल (Apani sarakaar portal) पर इन प्रमुख सेवाओं का मिलेगा लाभ

स्थायी निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (ठेकेदारी), चरित्र प्रमाण पत्र (सामान्य), हैसियत प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण पत्र, पर्वतीय प्रमाण पत्र, उत्तरजीवी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नया परिवार जोड़ना, परिवार रजिस्टर की प्रति, परिवार पृथक्करण, परिवार संशोधन, जन्म पंजीकरण (एक माह के भीतर), जन्म पंजीकरण (एक माह बाद व एक वर्ष के भीतर), मृत्यु पंजीकरण, निजी भवन निर्माण को एनओसी, शौचालय निर्माण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण व नवीनीकरण, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांगता रखरखाव अनुदान, किसान पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन, परित्याग पेंशन, बौना पेंशन, शादी अनुदान फार्म, बिजली-पानी के कनेक्शन व शिकायत दर्ज करना आदि।

23 आवेदन मिले, 1400 का पंजीकरण

आइटीडीए निदेशक डा. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक अपणि सरकार पोर्टल अब 23 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। वहीं, 1400 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण पोर्टल पर कराया है। पंजीकरण कराने के बाद संबंधित व्यक्ति स्वयं सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

”apani sarakaar” एवं उन्नति पोर्टल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Leave a Reply