देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट से 25 मई से शरू होगी 7 उड़ानें, शेड्यूल जारी

921

जैसे की उड़ान मंत्रालय की ओर से घरेलू फ्लाइट खोलने का एलान के साथ सभी एरपोट्स को तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत आज देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट को सैनिटाइज किया गया। और नियमों का पालन करने के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया।

इस दौरान एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि विमानों के  आवाजाही  के लिये  तैयारी की जा रही है साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी व्यवस्थाओं में तेजी लाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं राजधानी देहरादून एयरपोर्ट देश के कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है पर्यटन सीजन में काफी लोग यह आते हैं लॉक डाउन के चलते 22 मार्च से हवाई उड़ाने नही चल रही है

टाइम के अनुसार तय होगा किराया

डीजीसीए  के निर्देश में कहा गया है कि इस समय इन उड़ानों के लिए कम से कम किराया 2,000 रुपए और अधिकतम किराया 6,000 रुपए होगा. हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे फ्लाइट्स होंगी, जिनकी टाइम ड्यूरेशन 40 मिनट से कम की है . दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे फ्लाइट्स होंगी, जिनकी टाइम ड्यूरेशन  40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट होगी.

Leave a Reply