यूपी में गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है भाजपा व कांग्रेस: मायावती

1200
यूपी में गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है भाजपा व कांग्रेस: मायावती

लखनऊ: चुनावी माहौल में पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर अभी भी जारी है। वही इसी कडी़ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने लखनऊ में दिए गए बयान में कहा कि कांग्रेस यह चाहती है कि भाजपा जीते इसलिए भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। लग तो ऐसा ही रहा है कि यूपी में भाजपा व कांग्रेस गठबंध के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है, इस पद पर बैठने के योग्य हैं नेताजी: अखिलेश यादव

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस ने यूपी में ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनको वोट करने पर भाजपा को ही फायदा होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस को वोट कर अपना वोट खराब न करें। उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में भाजपा व कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने वाला है।