टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे की बेहतरीन अदाकाराओं करेंगी ‘नागिन’ शो में एंट्री

900
page3news-anita_naagin4
page3news-anita_naagin4

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। नेगेटिव किरदार से लेकर डेली सोप की बहु बनने तक, अनीता टीवी पर लगभग हर तरह के रोल्स निभा चुकी हैं। अनीता कई टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदार के रूप में नज़र आ चुकी हैं। हाल ही वो डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 9’ में नजर आई थीं। अब उन्हें लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, वो ये कि अनीता उनके सबसे चर्चित सीरियल ‘नागिन’ में लौटने वाली हैं। टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक के पिछले सीज़न ‘नागिन 3’ में शानदार काम कर चुकीं अनीता क्या फिर से कमबैक करने वालीं हैं? आइये जानते हैं।

अनीता हसनंदानी ‘नागिन’ शो में एंट्री

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय धारावाहिक ‘नागिन -4’ इस समय काफी चर्चाओं में है। इस सीरियल में निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और सायंतनी घोष लीड रोल में हैं। नई खबर के मुताबिक अब इस सीरियल में अनीता भी नजर आने वाली हैं। सीरियल की निर्देशक एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘नागिन-4’ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनीता ‘नागिन’ के रूप में नज़र आ रही हैं। एकता कपूर के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि नागिन के इस सीज़न में भी अनीता नज़र आ सकती हैं। आपको बता दें की अनीता नागिन के पिछले सीज़न यानी ‘नागिन 3’ का हिस्सा रह चुकी हैं।

Leave a Reply