जम्मू-कश्मीर में इस साल मारे गए 225 आतंकी

1137
j&k

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) :  जम्मू-कश्मीर में इस बर्ष 225 आतंकवादी सुरक्षा बालों के हाथ मारे जा चुके हैं। श्रीनगर के बहारी इलाके में दूसरे दिन आज रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास मुज्गुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह फिर शुरू हो गई और आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि रात में गोलीबारी रुक गई थी।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी थी, ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं। अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। इसी के साथ इस साल जम्मू कश्मीर में मरने वाले आतंकियों की संख्या 225 पहुंच गई जो अतक सबसे ज्यादा है. 2017 में 213 जबकि 2016 में 150 आतंकी ढेर हुए थे ।

Leave a Reply