Tejashwi Yadav Ring Ceremony : दिल्ली के फार्म हाउस पर हुई तेजस्वी-राजश्री की सगाई

945

नई दिल्ली। Tejashwi Yadav Ring Ceremony : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की दिल्ली में बृहस्पतिवार दिन में राजश्री से सगाई हो गई। इस मौके पर चुनिंदा मेहमान मौजूद थे। सगाई के बाद शाम को शादी का कार्यक्रम रखा गया है। तेजस्वी यादव की राजश्री के साथ सगाई दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म स्थित मीसा भारती के फार्महाउस पर हुई। इसके लिए फार्महाउस को सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

CDS Bipin Rawat Death Latest: दिल्‍ली लाया जा रहा पार्थिव शरीर

यानी मीसा भारती के फार्महाउस पर सभी चुनिंदा मेहमान पहुंचे

मिली जानकारी के मुताबिक, सगाई स्थल यानी मीसा भारती के फार्महाउस पर सभी चुनिंदा मेहमान पहुंचे। यहां पर समाजवादी पार्टी के झंडे वाली कई गाड़ियां भी पहुंची हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। हालांकि, इसी पुष्टि अगले कुछ घंटों बाद ही हो सकती है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव की एक बेटी के शादी मुलायम सिंह यादव के भाई के बेटे से हुई है। इस लिहाज से मुलायम सिंह यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी हैं।

Tejashwi Yadav Ring Ceremony Highlights

सगाई के बाद बृहस्पतिवार को ही शादी भी हो जाएगी। तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी समाोरह को बेहद गोपनीय रखा गया है।

तेजस्वी यादव और राजश्री के शादी समारोह में काफी कम संख्या में मेहमान शामिल होने वाले हैं।

समारोह में घर-परिवार के अलावा सिर्फ बेहद करीबी रिश्तेदारों व पारिवारिक मित्रों को ही आमंत्रित किया गया है। यही कारण है कि समारोह घर में ही आयोजित किया जा रहा है।

मीसा भारती के फार्म हाउस वाली गली बंद कर दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से गार्ड के अलावा बाउंसर भी तैनात कर दिए गए हैं।

10 दिसंबर को तेजस्वी की बहन मीसा भारती की शादी की सालगिरह भी है जिसे मनाने के लिए भी साथ ही साथ तैयारी की जा रही है। इसलिए यह समारोह दोहरी खुशी वाला है।

तेजस्वी यादव की शादी के लिए उनके चाचा सुखदेव राय को न्योता भी भेजा है।

लालू यादव की सात बेटियां हैं, ऐसे में समधियों को खासतौर से शादी में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है।

लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव से हुई है। ऐसे में हरियाणा के रेवाड़ी से समधी परिवार समेत बुधवार को ही पहुंच गए हैं।

लालू यादव के एक समधी यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव भी हैं, बताया जा रहा है कि उन्हें भी न्योता भेजा गया है।

जानकारी मिली है कि तेजस्वी यादव और राजश्री दोनों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। दोनों की जान पहचान पढ़ाई के दौरान हुई और यह लव स्टोरी में तब्दील हो गई।

यह भी पता चला है कि राजश्री का परिवार मूलरूप से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का रहने वाला है।

Uttarakhand Legislative Assembly session : CM धामी ने सीडीएस बिपिन रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि

Leave a Reply