The Kerala Story : पर SC की ममता सरकार को फटकार

295

नई दिल्ली। The Kerala Story : सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार,शुक्रवार को बंगाल सरकार द्वारा ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म (The Kerala Story) पर बैन लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है तो प.बंगाल में क्यों नहीं लोगों को तय करने दें कि फिल्म अच्छी है या बुरी।

Brij Bhushan Sharan Singh : पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, दर्ज कराया बयान

सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं की उस याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिसमें राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है।

ममता सरकार से पूछा सवाल

सीजेआई ने आगे कहा कि फिल्म पूरे देश में प्रदर्शित की जा रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया है। सीजेआई ने सरकार से पूछा कि आप इस फिल्म को चलने क्यों नहीं देना चाहते हैं? फिल्म देश के विभिन्न हिस्सों में समान जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ चल रही है।

CBSE Board 12th Result : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित

 

Leave a Reply