दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कोहरे में टकराए कई वाहन, 2 की मौत; 10 से अधिक घायल

1160
page3news-accidentrewari
page3news-accidentrewari

रेवाड़ी। Delhi Jaipur Highway Accident : दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ कोहरा भी अपना कहर बरपाने लगा है। जहां कोहरे के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं वहीं, घने कोहरे से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह बावल के निकट कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दाे लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 से अधिक घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चेबंदी में भारत ने मनवाया लोहा, बैकफुट पर रहा पाक

मिली जानकारी के मुताबिक,

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह साबन चौक के निकट घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। टकराने वालों वाहनों में सवारियों से भरी बस, ट्रक, कार व पिकअप गाड़ियां शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद बावल, कसौला थाना व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ। कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी शून्य हो गई। इस दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई वाहन आपस में टकराए गए। स्थिति यह थी कि दुर्घटना के बाद जो लोग वाहनों में फंसे थे उन्हें भी निकालना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि बीच-बीच में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से भी अन्य वाहन टकरा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में दर्जनभर से अधिक वाहन आपस में टकराए हैं।

हाईवे पर लगा जाम

हादसे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लग गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। पुलिस द्वारा ट्रेफिक को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा है। वाहनों को हटाने के लिए मौके पर क्रेन भी बुलाई गई है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

Leave a Reply