Ram Mandir: के आधारशिला की पहली वर्षगांठ

868
video

अयोध्या: Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए लाभार्थियों को राशन बांटा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन बहुत खास हो गया है। इसी दिन दो साल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया, पिछले साल राम मंदिर भूमि पूजन हुआ और आज ओलिंपिक में भारतीय हॉकी ने 41 साल बाद मेडल जीता।

Pegasus jasoosi kaand: पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

पीएम मोदी ने हॉकी के बहाने विपक्ष पर भी निशाना साधा

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं। पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत में कहा, ‘आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है। ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था।’

‘आज हॉकी ने अपने गौरव को फिर स्थापित किया’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘यही 5 अगस्त है जब भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा गया। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है। आज ही, ओलिंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है।’

Ram Mandir: के बहाने विपक्ष पर तंज

विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं। देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं।’

‘यूपी को हमेशा राजनीतिक चश्मे से देखा गया’

पीएम मोदी ने कहा, ‘नया भारत, पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है। नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीते दशकों में उत्तर प्रदेश को हमेशा राजनीति के चश्मे से देखा गया था। यूपी देश के विकास में भी अग्रिम भूमिका निभा सकता है, इसकी चर्चा तक ही नहीं होने दी गई। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार ने यूपी के सामर्थ्य को एक संकुचित नजरिए से देखने का तरीका बदल डाला है। यूपी भारत के ग्रोथ इंजन का पावर हाउस बन सकता है, ये आत्मविश्वास बीते सालों में पैदा हुआ है।’

दिवाली तक गरीबों को मुफ्त राशन

यूपी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी बोले, ‘यूपी पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 5 करोड़ लगों को वैक्सीन लगा दी गई है। मेड इन इंडिया वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतियां फैलाई गईं लेकिन लोगों ने इस झूठ को दरकिनार कर टीका लगवाया।’ पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिवाली तक गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जाएगा।

School Closed Due to Corona: 60 करोड़ बच्चे नहीं जा सके स्कूल

video

Leave a Reply