PMs’ Museum: पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन

461

नई दिल्ली। PMs’ Museum:  पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री म्यूजियम (PMs’ Museum) का उद्घाटन किया है। म्यूजियम को तीन मूर्ति भवन में बनाया गया है। उद्घाटन से पहले मोदी ने म्यूजियम का पहला टिकट भी खरीदा।

Prem Chand Agarwal: से महालेखापरीक्षक से संबंधित उच्चाधिकारी ने की भेंट

बता दें कि इस संग्रहालय के जरिए देश की आजादी के बाद बने प्रधानमंत्रियों के योगदान के बारे में बताया जाएगा।

पीएम मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में बताया

पीएम मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में बताया था। मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करेगा। यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं सभी से संग्रहालय का दौरा करने का आग्रह करूंगा।’

पीएमओ ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान करने के लिए पीएम मोदी की दृष्टि से निर्देशित ये संग्रहालय स्वतंत्रता के बाद से भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्री को एक श्रद्धांजलि है। इसके अलावा संग्रहालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी प्रयास है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व, दूरदर्शिता और उपलब्धियों के बारे में संवेदनशील और प्रेरित करना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय को तीन मूर्ति भवन में बनाया गया है। इसे नेहरू म्यूजियम के नाम से जाना जाता था। हालांकि, इसे अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के तौर पर जाना जाएगा। इसका निर्माण 15,600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हुआ है।

Elevated road news: ट्रैफिक के दबाव को कम करने का बना प्लान

Leave a Reply