PM Modi Jammu : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू के लोगों को साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। अपने संबोधन में उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया।
Loksabha Election 2024 : क्या यूपी में भी टूट गया INDI गठबंधन?
मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ी दीवार थी। इस दीवार को भाजपा की सरकार ने ढहा दिया है। इसके हटने के बाद प्रदेश के लोगों को उनके हल मिले हैं। 370 हटने के बाद महिलाओं को वे हक मिले, जो पहले नहीं मिले थे।
कभी बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी
पीएम मोदी ने कहा कि कभी बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी। लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है।
मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।
परिवारवाद के चंगुल से आजाद हुआ जम्मू कश्मीर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर (PM Modi Jammu) परिवारवाद का शिकार हुआ। अब प्रदेश परिवाद के चंगुल से बाहर निकल रहा है। कहा, जम्मू-कश्मीर को दशकों तक वंशवादी राजनीति का दंश झेलना पड़ा। उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता रही। जनता के हितों, जनता के परिवारों की नहीं…मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस वंशवादी राजनीति से आजादी मिल रही है।
वो दिन दूर नहीं देशवासी जब ट्रेन से पहुंचेंगे कश्मीर
कश्मीर में कभी कभी बंद और हड़ताल का सन्नाटा रहता था। लेकिन अब रातों में चहल-पहल दिखाई देती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से बारामुला के लिए ट्रेन चली है। वो दिन दूर नहीं जब देशवासी ट्रेन में बैठकर कश्मीर पहुंचेगे। आज कश्मीर को पहली इल्ट्रिक ट्रेन मिली है। अब जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के संबोधित किया। पीएम ने डोगरी भाषा से संबोधन शुरू किया। उन्होंने डोगरी में कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा।
दिसंबर 2013 में एमए स्टेडियम में ही की थी ललकार रैली
पीएम ने कहा, दिसंबर 2013 में जब मैंने यहां भाजपा की ललकार रैली में हिस्सा लिया था तो मैंने सवाल उठाया था कि जम्मू में आईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान क्यों नहीं बन सकते। हमने उन वादों को पूरा किया और आज जम्मू में आईआईटी और आईआईएम है। इसीलिए लोग ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी को समझते हैं।
इससे पहले उन्होंने शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने घाटी में उद्घाटन इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए संगलदान स्टेशन और बारामुला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की।
जम्मू-कश्मीर से लगभग 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश दिए, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में योगदान हुआ। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम की समावेशी प्रकृति पर जोर देते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की।
Himalayan Basket : मुख्यमंत्री ने हिमालयन बास्केट का किया शुभारंभ