Parliament Security Breach : संसद में चूक मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

214

नई दिल्ली। Parliament Security Breach : बीती दिन संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला देखने को मिला था। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ की है। इस मामले में रोजाना नए खुलासे दिल्ली पुलिस कर रही है।

Ramdular Gond MLA : दुष्कर्म मामले में रामदुलार गोंड को 25 साल की कैद

पांच आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले (Parliament Security Breach) में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लोकसभा के चैंबर में कूदने से पहले उन्होंने आत्मदाह करने और पर्चे बांटने की योजना बनाई थी।

दिल्ली पुलिस ने अनुसार इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले आरोपियों ने कुछ ऐसे तरीकों पर भी विचार किया था, जिससे वह अपने संदेश को सरका तक पहुंचा सके। उन्होंने सबसे पहले आत्मदाह करने का विचार किया था, लेकिन बाद में इस फैसले से पीछे हट गए।

BJP सांसद से हो सकती है पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम मामले के संबंध में मैसूर से भाजपा सांसद सिम्हा का बयान दर्ज कर सकती है।

बता दें कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या था मामला?

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान दो युवकों ने लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाई थी। दर्शक दीर्घा में बैठे दोनों लोग सदन के बीच कूद गए थे। हालांकि, वहां मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था और उन दोनों की पिटाई कर दी थी।

M S Dhoni : धोनी की याचिका पर IPS अधिकारी को कोर्ट ने भेजा जेल

Leave a Reply