प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राफेल को लेकर बड़ा बयान,फ्रांस से अगले महीने भारत आएगा पहला ‘राफेल’ लड़ाकू विमान

3145
page3news-pm modi
page3news-pm modi

पेरिस।फ्रांस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल को लेकर बड़ा बयान दिया है।पीएम मोदी ने गुरुवार को बताया कि फ्रांस अगले महीने पहला राफेल लड़ाकू विमान भारत को सौंपेगा।फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के बाद संयुक्त बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें खुशी है कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहला विमान भारत को अगले महीने सौंप दिया जाएगा।

सितंबर 2016 में, भारत ने फ्रांसीसी सरकार और दसॉल्ट एविएशन के साथ यूरो 7.8 बिलियन से अधिक के 36 राफेल फाइटर जेट का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, ताकि लड़ाकू स्क्वाड्रनों को मजबूत किया जा सके और पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर तत्काल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। बाकी बचे राफेल विमान अगले साल मई से भारत में पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

 

Leave a Reply