New BJP Chief : अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा को मिल सकता है नया अध्यक्ष

1

New BJP Chief : अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है। भाजपा सूत्रों ने इसकी संभावना जताई है। दरअसल, संघ की बंगलूरू में संपन्न हुई तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के अगले ही दिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधि सभा की बैठक के तत्काल बाद दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

Jim Corbett Marriott Resort inaugurated : मुख्यमंत्री धामी ने जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया

माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच संगठन चुनाव पर बातचीत हुई। गौरतलब है कि प्रतिनिधि सभा की बैठक में नड्डा ने संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी।

भाजपा बीते कुछ महीने से राष्ट्रीय अध्यक्ष (New BJP Chie) fकी चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बीते करीब 13 महीने से लगातार विस्तार दिया जा रहा है। इस क्रम में सदस्यता अभियान और बूथ कमेटियां के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। अब तक 14 राज्यों के संगठन चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 18 राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न होना जरूरी है। इस बीच केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की अब बस औपचारिक घोषणा बाकी है।

30 मार्च को नागपुर जाएंगे पीएम, संघ प्रमुख से मुलाकात संभव

भाजपा सूत्रों का कहना है कि नए अध्यक्ष (New BJP Chief) की घोषणा अगले महीने के दूसरे सप्ताह में होगी। प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद 30 मार्च को पीएम मोदी को नागपुर जाना है। यहां उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात संभव है। इसके बाद पीएम 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 5 को श्रीलंका के दौरे पर होंगे। इस बीच कम से कम 8 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

Dhami government three years : सरकार के तीन साल होने पर CM धामी ने की पत्रकारवार्ता, गिनाई उपलब्धियां

 

LEAVE A REPLY