हैदराबाद में एक 32 वर्षीय डॉक्टर की मौत की खबर आई सामने

1018

हैदराबाद। हैदराबाद में एक 32 वर्षीय डॉक्टर की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को डॉक्टर दशरपु सुभाष का शव उनके ही निवास पर मिला। पुलिस ने शक जताया है कि डॉक्टर ने सुसाइड किया है। मृतकों के परिवारजनों ने बताया कि जब वह सुभाष को वह जगाने के लिए गए तो वह नहीं उठे।इसके बाद उन्होंने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साउदी अरब ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दो सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद करने का फैसला

परिवार वालों के मुताबिक

पुलिस ने बताया कि सुभाष हृदय रोग विशेषज्ञ थे। हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में वह कार्य करते थे। अभी तक फिलहाल उनकी मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके परिवार वालों के मुताबिक, पिछले काफी दिनों से सुभाष अपने रिलेश्नशिप को लेकर में अवसाद में थे। पुलिस ने यह केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिला के चिनैनी शहर में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे बंद

 

Leave a Reply