बहुउद्देश्यीय शिविर 77 शिकायते, कुछ का किया निस्तारण

1757

बहुउद्देश्यीय शिविर 77 शिकायते, कुछ का किया निस्तारण

लोगो ने पेंशन, राशनकार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र, विद्युत, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें की।

अल्मोड़ा। विकासखण्ड भैसियाछाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेराघाट में  बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे लोगो से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। शिविर में पेंशन, राशनकार्ड नहीं बनने, विकलांग प्रमाण पत्र, बनाये जाने विद्युत, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित कुल 77 शिकायतें लोगो ने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र की अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है जिसमें 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा हो रहा है। अभी तक 5 करोड लोगो को उज्जवला योजना के गैस कनैक्शन वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिविर में प्राप्त शिकायतों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अटल आयुष्मान योजना के तहत 105 लोगो के गोल्डन कार्ड,  समाज कल्याण विभाग ने 13 लोगो के विकलांग प्रमाण पत्र, श्रम विभाग ने सरकार की संचालित योजनाओ के तहत 35 लोगो का पंजीकरण, विद्युत विभाग ने 3 लोगो को विद्युत कनेक्शन दिये । इस दौरान अनेक विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
सीडीओ मनुज गोयल ने एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराने के निर्देश अधिकारियो को दिए। इस दौरान सहायता चैक भी वितरित किये। शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, रवि रौतेला, एडीएम केएस टोलिया, तहसीलदार खुश्बू आर्या, परियोजना निदेशक नरेश कुमार,  सीएमओ डा विनीता शाह, डीइओ  एचबी चन्द्र, राय साहब यादव, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी विवेक राय ने किया।

Leave a Reply