यूपी में 25 हजार करोड़ का निवेश करेंगा महिंद्रा एण्ड महिंद्रा

1157

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में पधारे महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान वह काफी भावुक हो गए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आनंद महिंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश से हमारा पुराना नाता है। मेरी माता जी का जन्म इलाहाबाद में हुआ और लखनऊ में मेरी माता जी एक स्कूल में अध्यापक रही हैं। मैं मुसाफिर हूं वापस घर आ गया। उत्तर प्रदेश को किसी राज्य की तरह नहीं दूसरे देश की तरह देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उत्तर प्रदेश की जीडीपी विश्व के प्रमुख छह देशों में शामिल

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीडीपी विश्व के प्रमुख छह देशों में शामिल है। यूपी की तुलना किसी प्रदेश से नहीं और बल्कि देशों से होना चाहिये। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन की एक फैक्ट्री वाराणसी लगायेगा। हमारा ग्रुप तो समाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी मां एक मध्यमवर्गीय परिवार से थीं। वह इलाहाबाद में जन्मीं और उनकी पढ़ाई लखनऊ में हुई। एक साधारण परिवार से आने के बाद भी वह अपनी मेहनत और लगन से लखनऊ के प्रसिद्ध इसाबेला थोबर्न कॉलेज (आईटी कॉलेज) में इतिहास की शिक्षिका बनीं। आनन्द महिंद्रा ने कहा कि वह हमेशा से ही अपनी मां से उत्तर प्रदेश में बिताए पलों की कहानियां सुनते आए हैं। आज उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि एक मुसाफिर हूं, जो इधर-उधर भटक के घर लौट आया है।

Leave a Reply