Lok Sabha Polls : भाजपा ने की राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति

197

Lok Sabha Polls : भाजपा ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी होंगे। विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को विनोद तावड़े के साथ बिहार का सह-प्रभारी बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पार्टी ने उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया है।

Lok Sabha Polls 2024 : यूपी में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने क‍िया एलान

राज्‍य चुनाव प्रभार व सह प्रभारी

मध्‍य प्रदेश में महेंद्र स‍िह एमएलसी व सतीश उपाध्‍याय

ब‍िहार में विनोद तावड़े व दीपीक कुमार सांसद

दमन एव दीव में पुरनेश मोदी व‍िधायक व दुष्‍यंत पटेल

गोवा में अशीष सूद

हर‍ियाणा में व‍िप्‍लव कुमार देव सांसद व सुरेंद्र नागर सांसद

ह‍िमाचल प्रदेश में श्रीकांत शर्मा विधायक व संजय टंडन

जम्‍मू कश्‍मीर में तरुण चुघ व आशीष सूद

कर्नाटक में डा राधा मोहन दास अग्रवाल सांसद व सुधाकर रेडडी

ओड‍िशा में विजयपाल सिंह तोमर सांसद व लता उसेंडी व‍िधायक

पंजाब में विजयपाल रूपाणी व‍िधायक व नर‍िंदर सिंह

सिक्‍क‍िम में डा द‍िलीप जायसवाल एमएलसी

तमिलनाडु में अरव‍िंद मेनन व सुधाकर रेड़डी

पश्चिम में बंगाल मंगल पांडे एमएलसी, अम‍ित मालवीय व आश लाकड़ा

इन राज्‍यों में प्रभारी

उत्‍तर प्रदेश में वैजयंता पांडा

उत्‍तराखंड में दुष्‍यंत कुमार गौतम

पुंडुचेरी में न‍िर्मल कुमार राणा

केरल में प्रकाश जावड़ेकर

लददाख में तरुण चुघ

लक्ष्‍यद्वीप में अरव‍िंद मेनन

झारखंड में लक्ष्‍मीकांत बाजपेयी सांसद

चंडीगढ़ में विजयभाई रूपाणी व‍िधायक

अंडमान एवं न‍िकोबार में वाइ सत्‍या कुमार

अरुणाचल प्रदेश में अशोक सिंघल

Manipur News : मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा; गोलीबारी में एक की मौत

Leave a Reply