दूसरे चरण की वोटिंग: कहीं हिंसा तो कहीं प्रत्याशी ही नजरबंद

3400

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 95 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से वोटरों में गजब का जोश है। लोकतंत्र के इस महा उत्सव में भाग लेने के लिए कई जगहों पर दुल्हनें भी मतदान केंद्र पर पहुंचीं। कर्नाटक में तो एक गर्भवती महिला ने पहले वोट और 2 घंटे बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। इन सुखद नजारों से अलग नेताओं के होश खोने की तस्वीरें ओर विडियो भी सामने आए। हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें पश्चिम बंगाल से आईं।

वहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़पें हुईं। यूपी के बुलंदशहर में तो बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह डीएम द्वारा नजरबंद ही कर दिए गए। उन पर वोटरों का आशीर्वाद लेने के लिए पोलिंग बूथ तक जा घुसने का आरोप है।

भोला सिंह का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल

यूपी के बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी भोला सिंह का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह विडियो मतदान के दौरान बूथ का है, जहां भोला सिंह को शुरुआत में अंदर जाने से रोका गया।

उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवान की बात किसी से फोन पर करवाई, जिसके बाद उन्हें बूथ के अंदर जाने दिया गया। अंदर जाकर वह वोटरों के पैर छूते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बुलंदशहर के पोलिंग बूथ पर भोला सिंह यहां मतदान शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद ही पहुंच गए थे। यह बूथ शर्मा इंटर कॉलेज के बताया जा रहा है।

यहां पहुंचे भोला सिंह बूथ के अंदर जाने लगे तो वहां तैनात जवान ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। बीजेपी प्रत्याशी ने किसी को मोबाइल लगाया और जवान को थमा दिया। विडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा में तैनात जवान कह रहा है कि वह ऐसे किसी को अंदर नहीं जाने दे सकता। हालांकि, फोन पर बात करने वाले ने उसे कुछ कहा।

इसके बाद जवान खामोश हो गया और उसने भोला सिंह को मोबाइल थमाकर अंदर जाने को कह दिया। बीजेपी प्रत्याशी के गले में भगवा रंग का गमछा पड़ा था और उसमें उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न कमल भी बना था। विडियो वायरल होने के बाद डीएम ने सफाई दी कि बीजेपी एमपी भोला सिंह को नोटिस जारी कर दिनभर के लिए उन्‍हें नजरबंद कर दिया गया है।

कुछ जगहों पर दुल्हनों ने डाला वोट

पोलिंग बूथों के सामने लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक हो रहे मतदान में भारतीय लोकतंत्र का हरेक ‘रंग’ देखने को मिल रहा है। देश के नए वजीर-ए-आजम को चुनने के लिए 11 राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर वोटिंग जारी है।

वोटिंग के दौरान मतदाताओं खासकर पहली बार वोट देने वालों में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है। मतदान में हिस्‍सा लेने के लिए बड़ी संख्‍या में नई नवेली दुल्‍हनें मतदान केंद्रों तक पहुंचीं। जम्मू-कश्मीर में दूल्हा-दुल्हन सबसे पहले वोट डालने उधमपुर के पोलिंग बूथ पर पहुंचे। यूपी के हाथरस में एक दुल्‍हन विदाई से पहले गोद में वोट देने पहुंची।

बीजेपी एमपी ने चुनाव आयोग पर संगीन आरोप लगाया

इस बीच यूपी के अमरोहा में बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर ने चुनाव आयोग पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बुर्के में आने वाली महिलाओं की चेकिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुनने में आया कि बुर्का पहने हुए एक पुरुष भी पकड़ा गया है।

हालांकि बाद में उन्होंने यू टर्न लिया और कहा कि ऐसा उनके कार्यकर्ताओं ने कहा था। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के दौरान भी एक बीजेपी उम्मीदवार ने इसी तरह फर्जी मतदान के आरोप मुजफ्फरनगर में लगाए थे। मुजफ्फरनगर से सांसद और उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा था कि बुर्के में महिलाओं के चेहरे की जांच नहीं की जा रही है।

पश्चिम बंगाल में हिंसा और हंगामा

उधर, चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा और हंगामे की खबरें आई हैं। रायगंज में तृणमूल कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पे हुईं। इसके बाद सीपीएम कैंडिडेट मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर इलाके में हमला हो गया। सलीम की गाड़ी पर हुए पथराव और कथित रूप से हुई फायरिंग में कार के शीशे टूट गए। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में प्रत्याशी की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची।

हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद मोहम्मद सलीम खुद मौके पर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर हमला कर दिया गया। वारदात के बाद मोहम्मद सलीम ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘टीएमसी मतदान के दौरान हिंसा का सहारा ले रही है। रायगंज में मतदान के लिए जाते समय लोगों की पिटाई की गई, उन्हें धमकी दी गई।’

Leave a Reply