karnataka Murder Case: लिव-इन पार्टनर ने गर्लफ्रेंड की ली जान, एक व्यक्ति गिरफ्तार

419

बेंगलुरु। karnataka Murder Case:  कर्नाटक में दिल्‍ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। बेंगलुरु के होरामावु में एक महिला कृष्णा कुमारी को उसके लिव-इन पार्टनर संतोष धामी ने मार डाला। बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के डीसीपी भीमाशंकर एस गुलेद ने बताया कि कृष्‍णा और उसके पार्टनर संतोष के बीच किसी बात का लेकर बहस हुई। इस दौरान संतोष ने गुस्‍से में आकर कृष्‍णा का सिर दीवार में दे मारा। इससे कृष्‍णा की मौत हो गई।

Air service : उड़ान 50 के टेंडर में शामिल की जाएगी गौचर व चिन्यालीसौड़ की हवाई सेवा

बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के डीसीपी भीमाशंकर एस गुलेद ने बताया कि कृष्‍णा और उसके पार्टनर संतोष के बीच किसी बात का लेकर बहस हुई। इस दौरान संतोष ने गुस्‍से में आकर कृष्‍णा का सिर दीवार में दे मारा। इससे कृष्‍णा की मौत हो गई।

इस घटना को लेकर बेंगलुरु (karnataka Murder Case) पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कृष्णा कुमारी नेपाली निवासी थीं। वो एक ब्यूटीशियन थीं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पिछले कई सालों से एक साथ रह रहे थे।

Uttarakhand Assembly Session: सत्र का दूसरा दिन, कई संगठनों का प्रदर्शन

Leave a Reply