Ishan Kishan double century : इशान किशन बने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

430

नई दिल्ली। Ishan Kishan double century  इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी ODI मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है। उन्होंने केवल 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए। वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गेल ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

Punjab Terrorist Attack: तरनतारन के सरहाली थाने पर आतंकी हमला

चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान

वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इशान किशन चौथे बल्लेबाज (Ishan Kishan double century) बन गए हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, पहली बार वनडे में 200 रन बनाने का श्रेय महान सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे।

वर्ल्ड के 9वें बल्लेबाज बने किशन

इशान किशन वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने के मामले में 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां और सचिन तेंदुलकर यह कारनामा कर चुके हैं।

97th Common Foundation Course : के समारोह को राष्ट्रपति ने किया संबोधित

Leave a Reply