Corona India Latest Updates: देश में दो दिन बाद ही बना रोजाना कम कोविड मौतों का नया रेकॉर्ड

1010
corona case
corona case

नई दिल्ली: कोरोना पर लगातार बड़ी खुशखबरी मिल रही है। कोविड-19 महामारी से रोजाना घट रही मौतों के मामले में दो दिन बाद ही नया रिकॉर्ड बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटों में देशभर में सिर्फ 680 कोविड मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को पिछले ढाई महीने में सबसे कम मौतों का रिकॉर्ड बना था। ध्यान रहे कि इससे पहले 28 जुलाई को 654 मरीजों की मौत हुई थी जिसके बाद हर दिन 800 से 900 मरीजों की मौत हो रही थी।

कांग्रेस नेता उदित राज अपने विवादित बयान को लेकर फिर चर्चा में

ये चार राज्य दे रहे टेंशन

जिन चार राज्यों में अब तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, उनमें प. बंगाल की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है। वहां बुधवार को रेकॉर्ड नए केस और मौतों के आंकड़े सामने आए। राज्य में बुधवार को 64 मौतें हुईं और 3,677 नए केस सामने आए। देश में 50.5 प्रतिशत नए केस पांच राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से आए हैं। तमिलनाडु को हटा दें तो बाकी के चार राज्यों में कुल 390 मौतें हुईं। इस तरह इनके हिस्से देश की कुल 57 प्रतिशत मौतें आ गईं।

15 सितंबर को हुई थीं सबसे ज्यादा मौतें

देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड मरीजों की मौतें 15 सितंबर को हुई थीं। उस दिन 1,290 मरीजों ने दम तोड़ा था। मंगलवार को बीते 24 घंटों का आंकड़ा पेश करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि 706 मरीजों की जान गई है जबकि बुधवार को कहा था कि 730 मरीजों ने दम तोड़ा है। मंत्रालय ने आज कहा कि अब तक देश में कुल 1,11,266 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 मामले सामने आए जबकि पॉजिटिव केस की कुल संख्या 73,07,098 हो गई जिनमें 8,12,390 ऐक्टिव केस हैं।

रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि

देश में 63,83,442 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस तरह भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 87.4 प्रतिशत हो चुका है और कोरोना मरीजों की मौत का औसत लगातार घटकर 1.5% से भी कम हो गया है जो जून में 3.36% था। देश में पिछले 24 घंटों में 11.3 लाख कोविड टेस्ट हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 9.1 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यह अलग बात है कि भारत अब भी अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है।

यूपी में 90% रिकवरी रेट

यूपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गया है। हालांकि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम और प्रसार पर नियंत्रण के लिए सभी ऐहतियातों को बरकरार रखा जाए। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश में कुल 3,736 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, जिसे मिलाकर अब ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,01,306 हो गई है। ऐसे में अब रिकवरी रेट 90.23 हो गया है। देश में कुछ ही राज्य हैं जहां रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार हुआ है।

Rajinikanth Warned By Madras HC: रजनीकांत पहुंचे मद्रास उच्च न्यायालय

Leave a Reply