नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जगह नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी गई है। आंध्र प्रदेश के 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।
रिषभ पंत की जगह विकेटकीपर भरत टीम इंडिया में शामिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे दूसरा वनडे!
Rishabh pant injury आंध्र प्रदेश के 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।
रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुंबई वनडे में चोट लगी थी। बल्लेबाजी के दौरान पंत के सिर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी। इसके बाद वह भारत की तरफ से मैदान पर नहीं उतरे थे। केएल राहुल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी।
ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटि ने केएल भरत का नाम रिषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर दिया है। राजकोट वनडे में वह टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी करने की कोशिश में है। मुंबई में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।