Patra Chawl land scam case: में ईडी ने की संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई

577

Patra Chawl land scam case:  पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क कर ली है। इस कार्रवाई के तहत जांच एजेंसी ने राउत के अलीबाग स्थित आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया।

CM Dhami meets Shah: हिम प्रहरी योजना लागू किये जाने में केंद्र से सहयोग का किया अनुरोध 

पीएमएलए के तहत हुई कार्रवाई

Patra Chawl land scam case समामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जमीन के टुकड़े (भूखंड) और फ्लैट को फ्रीज करने के लिए एक अस्थायी कुर्क के आदेश जारी किए हैं। यह कुर्की मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ी है।

फरवरी में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को किया गया था गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था और बाद में चार्जशीट भी दाखिल की थी। एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों के संबंध में भी पूछताछ की थी।

CM Dhami meet PM: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट

Leave a Reply